November 23, 2024

घर-घर दी जा रही दस्तक, जांच, क्लोरिन टेबलेट वितरण और रहवासियों को किया जा रहा जागरूक

बिलासपुर. तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में फैले डायरिया को रोकने और बचाव के लिए नगर पालिक निगम ने प्रयास और भी तेज कर दिए है। निगरानी और रोकथाम के लिए 20 टीम को तैनात करने के पुराने आदेश को संशोधित करते हुए निगम प्रशासन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की संख्या में इजाफ़ा किया गया है। अब कुल 25 टीम प्रभावित क्षेत्रों में काम करेगी.पांच अतिरिक्त टीम बनाते हुए प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारी और चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं तालापारा,टिकरापारा,जरहाभाटा और मरीमाई मंदिर के पास डायरिया के एक भी मरीज नहीं मिलने से राहत मिली है, स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों द्वारा आज कुल 1860 घरों का सर्वे किया गया है। जिनमें सिर्फ तारबाहर में डायरिया का एक मरीज मिला है।

निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर तालापारा क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर प्रभारी अधिकारी तथा निगम के चिकित्सक डाॅ. बीपी शर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। तारबाहर क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा प्रभारी अधिकारी और डाॅ. अशोक दीक्षित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी। मरीमाई क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए एहतियात के तौर पर वहां पांच टीमों को तैनात किया गया है ,जिसके प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी और चिकित्सा अधिकारी के रूप में डाॅ.अशोक आहूजा कार्य करेंगे। टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में दिन में दो बार जाकर सर्वे किया जा रहा है,पीड़ित व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था करने के साथ ही  गंभीर होने की दशा में तत्काल सिम्स या जिला अस्पताल में भर्ती कराने की भी व्यवस्था की जा रही है । इसके अलावा पूर्व से जारी क्लोरिन टेबलेट के वितरण का कार्य करते हुए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है । इसके अलावा नवीन आदेश  के तहत टीम को अपने अपने क्षेत्र में पाइपलाइन के लीकेज का सर्वे रिपोर्ट और यदि नाले के उपर या अंदर से कोई पाइपलाइन गुजरी है तो उसका सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

मेडिकल मोबाइल यूनिट को किया गया है तैनात
लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा निगम द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें डायरिया के मरीजों समेत क्षेत्र के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग  के चिकित्सक लगातार अपनी निगरानी बनाएं हुए हैं।

विशेष सफाई और,टैंकर भी किया गया है तैनात
तालापारा और तारबाहर क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य भी लगातार जारी है,सड़क,नाली और घरों के आस-पास विशेष तौर पर सफाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण और ना फैले। इसके अलावा दोनों क्षेत्रों में 6 पानी टैंकर के ज़रिए भी पानी की सप्लाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब गोल्ड का जागरूकता कार्यक्रम
Next post CBSE के सिलेबस पर लोक सभा में घमासान, महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कंटेट पर मचा बवाल
error: Content is protected !!