November 18, 2022
मरवाही 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में डबल सप्लाई प्रारंभ
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा ग्रामीण अंचलों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं उपकेन्द्रों में डबल सप्लाई का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। वर्तमान में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मरवाही, सिवनी एवं दानीकुंडी (बंसीताल) को मरवाही फीडर के माध्यम से विद्युत की आपूर्ति हो रही थी। जिसके परिणामस्वरूप एक ही फीडर से सप्लाई होने के कारण तकनीकी खराबी आ जाने पर तीनों उपकेन्द्रों के उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब कोटमीकला 220/132/33 केव्ही उपक्रेन्द्र से मरवाही 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को एक नए फीडर से जोड़कर डबल सप्लाई प्रारंभ किया जा चुका है। इसके प्रारंभ होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होगी।बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि मरवाही उपकेन्द्र को नए फीड़र से जोड़कर डबल सप्लाई प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के 65 गांवों के लगभग 15 हजार घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि के लिये उन्होने अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार, कार्यपालन अभियंता यू.के.सोनवानी, सहायक अभियंता विद्यासागर ठाकुर एवं उनकी टीम को बधाई प्रेषित की है।