आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत, मोदी ने की निंदा

आतंकवादी हमले में कई लोगों की मौत, मोदी ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्हें (आतंकवादियों को) बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा। मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।

दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या पता लगाई जा रही है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “यह हमला हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है।

 

हमला अपराह्न करीब 3 बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अपने परिवार के साथ 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं। वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं।

शिवमोगा जिले के एक कारोबारी की मौत हो गई। कारोबारी के परिवार ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कारोबारी मंजूनाथ राव के निधन पर शोक जताया। सिद्धरमैया ने घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!