December 3, 2021
डी.पी. विप्र महाविद्यालय में रक्तदान
बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय में विगत 8 वर्षों से रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैl इसी तार्यतम में कार्यक्रम का आयोजन डीपी विप्र महाविद्यालय के रेड क्रॉस, एनएसएस, एनसीसी एवं आशीर्वाद पैनल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया हैl जिसमें 350 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना रक्तदान किया lएवम 1617 छात्र छात्राओं अपने रक्त की जांच करवाई इसपर उन्हे हिमोग्लोबिन के विषय में विस्तार से बताया गयाlइस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला डॉ मनीष तिवारी नीतीश चौबे एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेठी , विकास सिंह ठाकुर,बृजेश बोले,उमेश साहू, अरुण नथनी, एवम अन्य लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाया बनायाl