October 13, 2022
डी पी विप्र की छात्रा का नेशनल एडवेंचर कैंप मनाली के लिए चयन
बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना डी पी विप्र महाविद्यालय के छात्रा कुसुम ध्रुव नौ दिवसीय शिविर नेशनल एडवेंचर कैंप में सहभागिता करने रवाना हुए, यह छात्रा कराटे की खिलाड़ी व छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की विशिष्ट प्रतिभा है जिसका प्रदर्शन वहां करेगी। इसके चयन पर डी पी विप्र महाविद्यालय प्रशासन समिति के सम्मानीय अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य सम्माननीय श्री राजकुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला, एलुमनी कमेटी अध्यक्ष श्री अविनाश शेट्टी, डॉ मनीष तिवारी, डॉक्टर एमएस तंबोली, डॉ आभा तिवारी, प्रो.किरण दुबे, प्रो.यूपेश कुमार, प्रो. रूपेंद्र शर्मा श्री सगराम चंद्रवंशी, आशीर्वाद पैनल विकास सिंह, चित्रकांत निडरवार, रवि सिंह, बृजेश बोले, उमेश साहू, दुर्गेश वर्मा, अरुण नथानी,उमेश साहू,मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी ,गवेद्र कोसले, उमेश कुमार, अंकित चंद्रा, विभांशु अवस्थी, अनुपम भार्गव, विक्की निर्मलकर, अमित यादव, सुरेश देवांगन, रीना यादव, संध्या साहू, हेमलता महिलांगे, प्रियंका साहू, दीपा सेन, राशि बजाज,एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया.