डॉ अम्बेडकर ज्ञान केंद्र कर रहा बच्चों का बेहतर भविष्य निर्माण – कमिश्नर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिए सफलता के टिप्स
बिलासपुर.  कमिश्नर महादेव कावरे ने अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के विशेष सहयोग से संचालित अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र में एक मोटिवेशनल स्पीच दिया। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र में जरूरतमंद प्रतिभावान बच्चों को राज्य सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इसी प्रकार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी लगभग 250 बच्चों को अजाक्स द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जा रहीहै।
    श्री कावरे जी ने अपने उद्बोधन में अजाक्स द्वारा संचालित सभी  वर्गो के जरुरतमंद प्रतिभावान बच्चों को दिए जा रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर की मुक्त कंठ से सराहना की। अपने छात्र जीवन की बहुमूल्य अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि वे सुदूर वन क्षेत्र बीजापुर के एक छोटे से गांव जहाँ तत्कालीन समय में बिजली नहीं होने से लालटेन आदि से पढाई करने के बाद दिल्ली आई आई टी में चयनित हुए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रारंभ की। वहीं से उन्हें यूपीएससी तैयारी करने का विचार आया और अपने कठिन प्रयास और मेहनत से तमाम अभावों से जूझते हुए भी प्रशासनिक सेवा परीक्षा के माध्यम से आज रायपुर तथा बिलासपुर जैसे प्रदेश के बड़े संभाग के कमिश्नर के पद तक का सफर पूर्ण किए हैं।
          श्री कावरे ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में अभाव ज्यादा मायने नहीं रखती बल्कि उसे सफल होने में उसकी मेहनत उसकी लगन और जुनून महत्वपूर्ण साथी बनाकर उसे उसके मुकाम तक पहुंचाती है।आज मुख्य रूप से कमिश्नर कावरे  उक्त कोचिंग संस्थान में अध्ययनत बच्चों के बीच जाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य  के लिए शुभकामनाएं देते हुए अजाक्स द्वारा संचालित बिलासपुर में निशुल्क कोचिंग सेंटर  में बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किए ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवं बिलासपुर के इन इन दोनों संस्थानों में अध्ययन अध्यापन के लिए किसी भी चीज की जरूरत होने पर उसकी पूर्ति  के लिये प्रयास किया जायगा ।संसाधन का अभाव किसी  भी बच्चों के करियर में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।
                 प्रांतीय संगठन सचिव जितेंद्र पाटले ने अंबेडकर  ज्ञान केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अजाक्स के प्रदेश महामंत्री पी एल महिपाल  ने जन सहयोग से और विस्तार कर विभिन्न जिलों में प्रारंभ करने प्रतिबद्धता जाहिर किए।प्रदेश सचिव डॉ अमित मिरी ने बच्चो को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पढ़ाई करने व लक्ष्य प्राप्ति तक मेहनत करने प्रेरित किए। श्री गिरिश कुर्रे ने कहा कि श्री कावरे के उद्बोधन से विद्यार्थियों के चेहरे पर सकारात्मक ऊर्जा मिला है जो किलक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा। प्रदेश सचिव,आर पी गंधर्व  प्रांतीय संयुक्त सचिव ने  विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
       कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं में लक्ष्मी पात्रे,श्वेता सूर्यवंशी ,सुकृता टेकाम ने भी इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर को अपने सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बताया। इस कार्यक्रम में इंजी संतोष भारती,बिलासपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष केदार अनंत , कमलेश खांडे ,कुलदीप जांगड़े , शिव साहू, दिनेश लहरे, रीता भारती, प्रेस राय, विभाष दास, टीकाराम खांडे, सी आर निराला, डॉ यशपाल निराला कोचिंग के शिक्षक सुमन खरे, ओमप्रकाश बघेल ,प्रकाश मनहर, सुभाष चतुर्वेदी , जितेंद्र खूंटे , रेलवे कर्मचारी संगठन से बिभास दास एवं बड़ी संख्या में अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र के  विद्यार्थी और छात्रावास के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित मिरी ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव सारथी ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!