विश्व हिंदी परिषद के छत्तीसगढ़ के शैक्षिक प्रकोष्ठ की महामंत्री बनी डॉ. अनिता सिंह
छत्तीसगढ़:विश्व में हिंदी के प्रचार -प्रसार एवं हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संस्था विश्व हिंदी परिषद नयी दिल्ली भारत के छत्तीसगढ़ शैक्षिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. संगीता बनाफर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की है ।उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है इस हेतु छत्तीसगढ़ प्रकोष्ठ के महामंत्री शैक्षणिक प्रकोष्ठ के दायित्व हेतु डॉ.अनिता सिंह को नियुक्त किया गया है ।आप वर्तमान में महाराणा प्रताप महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं । हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हो हिंदी में लेखन कार्य करते हुए समीक्षक- उपन्यासकार के नाम से प्रसिद्ध हैं। विविध विषयों पर इनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित एवं संपादित हैं तथा छत्तीसगढ़ रन से सम्मानित हैं। 21वीं सदी के नव्य विमर्श किन्नर- विमर्श और विकलांग- विमर्श पर आधारित उपन्यास “समय से आगे ” और “स्वीकरण” ने इन्हें राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।