May 13, 2022
रेल मंत्रालय के निदेशक डॉ. बरुण कुमार ने दी विश्वविद्यालय को भेंट
वर्धा. रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के राजभाषा निदेशक डॉ. बरुण कुमार ने गुरुवार 12 मई को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय को भेंट दी। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने उनका स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र एवं सुतमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर की वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी पूर्णिमा तलवारे, विश्वविद्यालय के कुलसचिव कादर नवाज खान, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे, राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार यादव एवं जनसंपर्क अधिकारी बी.एस.मिरगे उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. बरुण कुमार को बहुवचन के कश्मीर और सुब्रमण्यम भारती विशेषांक की प्रतियाँ भेट स्वरूप प्रदान की गई। उन्होंने विश्वविद्यालय के संग्रहालय और पराड़कर मीडिया लैब का भी अवलोकन किया।