October 6, 2024

डॉ. चरणदास महंत ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत  के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर देशहित मे उनके कार्यो को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि। विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी बेहद प्रतिभाशाली और विद्वान् व्यक्ति थे, वे भारत के एकमात्र राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो कार्यकालों तक राष्ट्रपति पद पर कार्य किया, वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने भारत के पहले मंत्रिमंडल में 1946 एवं 1947 में कृषि और खाद्यमंत्री का दायित्व भी निभाया था। सम्मान से उन्हें प्रायः ‘राजेन्द्र बाबू’ कहकर पुकारा जाता है, राजेन्द्र प्रसाद जी देश के एक सच्चे वीर सपूत थे, जिन पर हर भारतीय को नाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस जनता के सहयोग के बिना कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकती : उमेश कश्यप
Next post मारपीट करने वाले आरोपीगण को सश्रम कारावास
error: Content is protected !!