अशोक अग्रवाल के निवास में पहुंचे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कांग्रेस के बड़े नेता रहे मौजूद
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शुक्रवार को बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुंगेली रोड स्थित निवास कृष्णा राइस मिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने बाल शाखाओं मित्रों स्वजनों से आत्मीयता से मिले। डॉ महंत का बिलासपुर दौरा बिल्कुल पारिवारिक था इसलिए कांग्रेस की राजनीति के सभी धड़ों के लोग उनसे आत्मीयता से मिले।
विधानसभा अध्यक्ष ने भी पद की गरिमा को दरकिनार कर सभी से खुलकर मिले। श्री अग्रवाल के निवास में उन्होंने अपने पुराने साथियों से रूबरू होकर खुशी जाहिर की। कॉलेज के जमाने की स्मृतियों को मित्रों के साथ याद कर ताजा किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सांसद डॉ ज्योत्स्ना महंत संसदीय सचिव रश्मि सिंह भी मौजूद रही।
डॉ. चरणदास महंत ने शुक्रवार को बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के निवास में भोजन ग्रहण किया। डाइनिंग टेबल पर उनकी धर्मपत्नी सांसद ज्योत्सना महंत संसदीय सचिव रश्मि सिंह, अशोक अग्रवाल, विधायक शैलेश पांडे, प्रेमा अग्रवाल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और आशीष सिंह भी मौजूद थे। कांग्रेस की राजनीति में अलग-अलग गुटों के नेता साथ-साथ देखे गए। इस दौरान पारिवारिक और चर्चा के दौरान ठहाके भी लगते रहे। पूरा माहौल पूरी तरह राजनीति से दूर था। डिनर से पहले श्री महंत ने पत्रकारों से चर्चा की। हालांकि उन्होने किसी भी राजनीतिक सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन यह जरूर कहा कि बिलासपुर उनके पिता और उनका अपना जिला है इस नाते यहां बहुत से करीबी लोग रहते हैं जिनके सुख-दुख में शामिल होना पड़ता है। इसीलिए वे समय-समय पर साथियों के यहां दुख सुख में आते जाते रहते हैं। यह दौरा भी पूरी तरह पारिवारिक है और लोगों की गमी और खुशी में शरीक होने आया हूं।