डॉ. चरणदास महंत का बेलतरा विधानसभा में भव्य स्वागत
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बेलतरा विधानसभा के कोनी बिरकोना में स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में जाते समय बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस जनों ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में एवं कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास्, महेश मिश्रा, दीपक कश्यप के नेतृत्व में कंट्री क्लब रेस्टोरेंट कोनी के पास आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से डॉक्टर महंत का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ. चरण दास महंत के साथ विधायक शैलेश पांडे, धर्मजीत सिंह, आशीष सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे. स्वागत करने वाले प्रमुख लोगों में मोहन जायसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, दीपक यादव, हर्ष कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह, राज चंद्र, प्रकाश केसरवानी, दादू लाकर, रोहन महानंद, शिवांश पाठक, सोनू डेहरिया, मोंटी यादव, जय बघेल, दीपक श्रीवास, सुभम श्रीवास, हरीश वर्मा, कामता वर्मा, राजू यादव, पंडित राजीव पांडे, बसंत पांडे, विक्की पांडे, जितेंद्र शर्मा, राहुल गोरख, गणेश वर्मा, मोहसिन खान, राजेश सिंह, बाबा कृष्णा श्रीवास, पार्थ कुमार, मनोज पटेल, मनोज दास, रोहित शुक्ला, प्रवीण, शिव सोनवानी, रामकुमार गेंदले, रोहन सोनवानी, सौरभ सिंह ठाकुर, राजू कश्यप, लक्ष्मी यादव, मुकेश अग्रवाल, अमीन, मुगल वाहिद खान, मुकेश नायक, मुन्ना केवट, आशु केवट, प्रशांत पांडे, अंबुज अग्निहोत्री, लाला यादव, रवि यादव, संदीप वस्त्रकार सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे.