विस. अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह का डॉ. महंत ने आभार व्यक्त किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊँची आदमकद प्रतिमा को नव-निर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में स्थापित करने की दिशा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह द्वारा लिया गया निर्णय हर्ष और गर्व का विषय है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि, इस महत्त्वपूर्ण विषय पर पूर्व में मेरे द्वारा दिये गए सुझाव को आपने संज्ञान में लिया और उसे सार्थक रूप प्रदान किया। यह निर्णय न केवल संविधान निर्माता के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीपस्तंभ भी बनेगा।
डॉ. चरणदास महंत ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर को यह स्थान मिला है। इससे विशेष रूप से सतनामी समाज सहित पूरे छत्तीसगढ़ को सम्मान प्राप्त हुआ है। साथ ही इस पहल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे संविधान रक्षा अभियान को भी प्रत्यक्ष रूप से संबल प्राप्त हुआ है। इस संवेदनशील पहल से छत्तीसगढ़ विधानसभा की गरिमा और बढ़ी है। मुझे विश्वास है कि यह प्रतिमा हमें निरंतर सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाती रहेगी।