March 2, 2021
डॉ. सोमनाथ यादव बिहार में “आदिवासी मित्र साहित्य सम्मान” से हुए सम्मानित
बिलासपुर. कला, संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार सरकार और बटोही सहरसा द्वारा आयोजित आदि बिम्ब महोत्सव में बिलासा कला मंच के संस्थापक,वरिष्ठ लोक साहित्यकार,कला मर्मज्ञ डॉ सोमनाथ यादव को आदिवासी मित्र साहित्य सम्मान से नवाजा गया। बिहार की आदिवासी कलारूपों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव भव्य और शानदार रहा,इस सफल आयोजन का संयोजन देश के प्रख्यात कलामर्मज्ञ ,साहित्यकार प्रोफेसर ओम प्रकाश भारती ने की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के कला, संस्कृति, युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन द्वारा छत्तीसगढ़ की लोककला और लोक साहित्य पर विगत 32 वर्षों से निरन्तर कार्य करने वाले डॉ सोमनाथ यादव को विशिष्ट योगदान के लिए शाल,स्मृति चिन्ह व 11हजार की राशि भेंट कर “आदिवासी मित्र सम्मान” से सम्मानित किया गया।