November 27, 2022
बाबा रामदेव के बयान पर भड़की डॉ. उज्जवला कराडे, कहा- योग गुरु का बयान अशोभनीय
बिलासपुर. महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान को लेकर वह चौतरफा घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही उनका विरोध भी अब होता दिखाई दे रहा है, महिला साड़ी पहने सलवार सूट पहने या फिर कुछ पहने बिना भी अच्छी दिखती है के बयान को लेकर देशभर में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है, इसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी बिलासपुर की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वला कराडे ने बाबा रामदेव के बयान पर विरोध जताया है, योग गुरु द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा कि, एक सन्यासी को इस तरह की भाषा बिल्कुल भी शोभा नहीं देती है। जहां महिलाओं को भारतीय समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। उस समाज में एक योग गुरु द्वारा दिया गया बयान शर्मनाक है, उन्हें इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए, यह केवल महिलाओं का अपमान नहीं बल्कि समाज के उन सभी लोगों का अपमान है जो महिलाओं को उच्च दर्जे पर रखते हैं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।