डॉ. उज्ज्वला कराडे ने छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की ली क्लास

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवला कराडे जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक डॉक्टर के कर्तव्यों का पालन भी पूरी निपुणता से करती हैं। आमजन की समस्याओं से जुड़े मामलों में हल्ला बोलने से लेकर रोगों से सतर्क रहने और उनसे बचाव की जानकारी देने का काम डॉक्टर मैडम करती हैं। इसी तारतम्य में आज आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को स्त्री रोग के विषय पर विस्तृत जानकारी दी इतना ही नहीं उन रोगों को समय पर पहचानने बचाव के उपाय एवं उनके इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी  दी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे द्वारा दी गई जानकारी को अध्ययनरत छात्रों ने ध्यान देकर सुना और उनके ज्ञान को आत्मसात भी किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!