May 7, 2022
बरसात में पानी निकासी की समस्या न हो इस लिए 15 वें वित्त आयोग की राशि से होगा नाली निर्माण : मेयर
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव के अध्यक्षता में विकास भवन के दृष्टि सभागार में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। महापौर रामशरण यादव ने अफसरों को निर्देशित किया कि 15 वे वित्त आयोग की राशि से शहर में जहां-जहां बरसात में पानी भरने की समस्या उत्पन्न होती है वहां नाली निर्माण बरसात के पहले ही कर ली जाए ताकि पुराना बस स्टैंड,विद्यानगर, डीपुपारा, तालापारा, सहित अन्य स्थानों में बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या ना हो इसके लिए निविदा निकालने को भी कहा गया है इसके साथ ही महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या की शिकायत लगातार मिल रही है निगम ने 19 जगह में बोर खनन करवाया है इसमें तत्काल मोटर पंप लगवाया जाए ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके बैठक में सभापति शेख नसीरुद्दीन एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, बजरंग बंजारे, सीताराम जयसवाल, भरत कश्यप, पुष्पेंद्र साहू, मनीष गढ़वाल सहित निगमायुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, जोन कमिश्नर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तारामंडल के लिए निविदा निकालने के निर्देश
व्यापार विहार में बने तारामंडल का संचालन निजी एजेंसी से कराने का निर्णय लिया गया है एम आई सी के बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए जल्द ही निविदा निकाली जाए ताकि तारामंडल का संचालन शुरू हो सके महापौर रामशरण यादव ने निगम अफसरों से कहा कि तारामंडल की निविदा जब तक नही हो जाता। उसका देखरेख में कोई लापरवाही न हो।