DRS लेने में हुई देरी पर बोले Virat Kohli, ‘ऐसी गलतियां टॉप लेवल पर नहीं की जा सकती’


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम (Team India) के डीआरएस (DRS) लेने में देरी की वजह से वेड ने जीवनदान हासिल किया. इसके बाद इस विकेटकीपर ने 30 अहम रन और जोड़े जो आखिर में निर्णायक साबित हुए. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस तरह की गलती को अस्वीकार्य करार दिया है.

आस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में टी नटराजन (T Natarajan) की गेंद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के पैड पर लगी थी. अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. भारतीय टीम ने कुछ देर चर्चा के बाद अपील करने का फैसला किया और फिर अंपायर ने डीआरएस (DRS) का संकेत दिया. वेड ने हालांकि तुरंत ही इस पर आपत्ति जताई क्योंकि डीआरएस लेने के लिए तय 15 सेकेंड का वक्त खत्म हो चुका था. इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला पलट दिया गया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वो सीधी गेंद थी और साफ एलबीडब्ल्यू (LBW) था लेकिन हम तब भी चर्चा करते रहे कि क्या गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी. फिर रिव्यू का फैसला किया लेकिन अंपायर ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैनेजमेंट के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां टॉप लेवल पर नहीं की जा सकती हैं. किसी अहम मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.’ टीवी रिप्ले से पता चला कि एलबीडब्ल्यू का फैसला भारत के पक्ष में जाता. भारत को यह बात परेशान कर रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से मैच जीता जबकि वेड ने उस जीवनदान के बाद अपने स्कोर में 30 रन और जोड़े थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!