Drug Case में Sara Ali Khan का नाम उछलने से हुआ बड़ा नुकसान, हाथ से निकली टाइगर श्रॉफ की ‘Heropanti 2’
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आया. इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम भी उजागर हुआ. कई एक्टर्स अभी भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के राडार पर हैं. इन सेलेब्स में एक नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) का भी सामने आया था. एनसीबी ने जांच के दौरान ड्रग मामले में पूछताछ के लिए सारा अली खान को भी बुलाया था. इस मामले में नाम उछलने की वजह से सारा को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
सारा के हाथ से निकली ‘हीरोपंती 2’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ड्रग नेक्सस में नाम आने के बाद उनके हाथ से कई काम छिन गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सारा अली खान को पहले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा और अब यह फिल्म तारा सुतारिया कर रही हैं. खबरों की मानें तो सारा का इस मामले में नाम आने के तुरंत बाद ही उन्हें हटा दिया गया था. हालांकि, निर्माताओं के मुताबिक तारा (Tara Sutaria) इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं.
टाइगर श्रॉफ के साथ अब दिखेंगी तारा सुतारिया
टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) अहमद खान के निर्देशन में बन रही है. सामने आई जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी और टाइगर इसकी शूटिंग यूएई में करेंगे. टाइगर और तारा ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में पहले भी साथ की काम किया है. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.
सारा अली खान कर रहीं ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग
इस बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No 1) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म में सारा पहली बार वरुण धवन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. यह फिल्म 25 दिसंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसके अलावा सारा ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू की है.