कोटा क्षेत्र गांवों में खुलेआम संचालित हो रहा है नशे का कारोबार
अमने गांव की महिलाओं ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. कोटा क्षेत्र में वर्षों से कच्ची शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है। यहां के हर गांव में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। कोटा पुलिस द्वारा केवल दिखावे की कार्रवाई की जाती है। ग्राम अमनेे की महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई को कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं जा रही है थक हारकर ग्राम के सरपंच और महिलाओं ने कार्यालय कलेक्टर में ज्ञापन सौंपकर नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान को सफल बनाने हर तबके के लोग सहयोग कर रहे हैं। नशे के खिलाफ जिले में विशेष तौर पर अभियान चलाया जा रहा है किंतु ऐसा लगता है कि कोटा पुलिस को निजात अभियान से कोई लेना देना नहीं है। उल्टे पुलिस के संरक्षण में आदतन लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं।
कलेक्टर कार्यालय पहुंची ग्राम अमने की महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव में कुछ लोग कच्ची शराब का धंधा खुलेआम कर हैं। पुलिस में शिकायत करने में बाद भी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांजा शराब की लत में युवा और बच्चे बबार्द हो रहे हैं। शाम होते ही बाहरी लोग शराब सेवन करने गांव में आते हैं। उन्हें मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। खासकर महिलाओं का जीना हराम हो गया है। अवैध नशे के कारोबार के चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है, चोरी की घटनाएं भी हो रही है। ज्ञापन सौंपने आई महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है।