Drugs Case: NCB की बड़ी कार्रवाई, Muchhad Paanwala गिरफ्तार; बॉलीवुड से जुड़े हैं तार


नई दिल्ली. ड्रग्स तस्करी मामले (Drug Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हर दिन कार्रवाई कर रहा है. हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं. अब इस जांच में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आया है. लंबी पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने जयशंकर तिवारी उर्फ मुच्छड़ पानवाला (Muchhad Paanwala) को गिरफ्तार किया है.

एनसीबी ने भेजा था समन
दरअसल, ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद एनसीबी (NCB) ने मुच्छड़ पानवाला (Muchhad Paanwala) को समन भेज था, जिसके बाद सोमवार को उससे लंबी पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि ये पूछताछ सोमवार सुबह से शुरू हुई और रात तक चली थी. जयशंकर तिवारी सुबह 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुच्छड़ पानेवाला की दुकान से NDPS पदार्थ भी बरामद हुआ है. इसके बाद ही उसे पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था.

मुच्छड़ पानवाला के हैं कई आउटलेट
बता दें, मुच्छड़ पानवाला की दुकान मुंबई के साउथ कैंप्स कॉर्नर में है. मुच्छड़ पानवाला (Muchhad Paanwala) की दुकान काफी मशहूर है. कई बॉलीवुड सेलेब्स और बिजनेसमैन यहां आते हैं. इसके अलावा जैकी श्रॉफ अकसर इस दुकान पर पान खाने आते हैं. अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स के घर मुच्छड़ पानवाला की दुकान के पान भी जाते हैं. हाल ही में मुच्छड पानवाला ने मुंबई के नेपिएंसी रोड, मुंबई केंद्र और खेतवाड़ी में नए आउटलेट शुरू किए हैं.

कई लोग आ चुके हैं NCB की गिरफ्त में

बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है. इस ड्रग मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी अब तक की जा चुकी है. अब तक इस केस में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आ चुका है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड सेलेब्स के गैजेट्स की जांच शुरू की है.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!