June 23, 2024

शराब के नशे में धुत्त कोटा थाने के आरक्षक ने बैगा आदिवासी युवक से की मारपीट, प्रभारी एसपी ने किया निलंबित

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. पुलिस की वर्दी पहनकर कर जनसेवा करना छोड़ कुछ पुलिस कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं। गुण्डागर्दी, शराबखोरी रिश्वतखोरी के दम पर थाने में पहरा रहे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक ने बिना सबूत के एक बैगा आदिवासी युवक के साथ जमकर मारपीट की। कोटा थाना प्रभारी का मुंह लगे उक्त आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मारपीट का वीडियो वायरल होने के पश्चात प्रभारी पुलिस ने अधीक्षक ने विभाग की छबि खराब करने वाले वाले विवादित आरक्षक को निलंबित किया है।

जानकारी मुताबिक, बिना कसूर के अपने रोब के दम पर आरक्षक ने युवक से गाली गलौच और मारपीट की उसे गाड़ी जलाने के आरोप लगाते हुए बेरहमी से सारे आम पिटाई की उक्त मारपीट का विडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है। बीते दिनों पहले एक गाड़ी में आग लगी थी। जिसके संदेह ने बैगा से पूछताछ के दौरान युवक पर हावी होकर गाली गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे मोहल्ले में माहौल गरमा गया। पीड़ित बैगा युवक ने प्रभारी एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की नशे में धुत आरक्षक ने पाइप से मारपीट की उसके बाद गला दबाकर जान से मारने की प्रयास किया गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया की आरक्षक और उनकी पत्नी दोनो नशे में थे। और मारपीट के दौरान हत्या करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल प्रभारी एसपी ने आरक्षक अमर संजय कुजूर को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिल को छू लेने वाली दुनिया में गोता लगवाएगी  “क्रैक – जीतेगा तो जिएगा
Next post डबल इंजन की सरकार में सहकारिता विभाग में एक दागी अधिकारी को ही बना दिया मंत्री का ओएसडी
error: Content is protected !!