February 15, 2022
दोहरीलाइन कनेक्टीविटी कार्य 3 गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
बिलासपुर. अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत मेरतारोड़ –जोधपुर सेक्शन के मेरतारोड़–खरिया खंगर स्टेशनों में दोहरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा | विवरण इस प्रकार हैः-
1) दिनांक 23 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जयपुर – अजमेर – मरवार – जोधपुर होकर चलेगी |
2) दिनांक 17 फरवरी 2022 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा – अजमेर – मरवार -भगत की कोठी होकर चलेगी l
3) दिनांक 19 फरवरी 2022 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी – मरवार – अजमेर – फुलेरा होकर चलेगी l
1) दिनांक 23 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जयपुर – अजमेर – मरवार – जोधपुर होकर चलेगी |
2) दिनांक 17 फरवरी 2022 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया फुलेरा – अजमेर – मरवार -भगत की कोठी होकर चलेगी l
3) दिनांक 19 फरवरी 2022 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया भगत की कोठी – मरवार – अजमेर – फुलेरा होकर चलेगी l