संभावित हार की बौखलाहट में भाजपा नेता अब विपक्षी दल के नेताओं के लिए अनिष्ट की कामना कर रहे

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मंत्री केदार कश्यप के बयान की निंदा करते हुए कहा मोदी की सभा फैल होने और बस्तर लोकसभा सीट में भाजपा की करारी हार के स्पष्ट संकेत को देखते हुए भाजपा नेता बौरा गये  हैं। केदार कश्यप के बयान “4 जून को कांग्रेस का अंतिम संस्कार” से मोदी परिवार का संस्कार व सोच  सामने आया है. क्या मोदी परिवार का यही संस्कार है कि विपक्षी दल के नेताओं के लिए अनिष्ट की कामना करना? भाजपा राजनीतिक तौर पर कांग्रेस और कवासी लखमा का मुकाबला नहीं कर पा रही है। इसलिए इस प्रकार से अनिष्टकारी बयान देकर विपक्षी दल के प्रति अपनी दुर्भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। केदार कश्यप की इस बयान की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. केदार कश्यप के इस बयान के लिए भाजपा को  माफी मांगना चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धि बताने में नाकाम है। मोदी सरकार के कारण देश का हर वर्ग हताश और परेशान है। ऐसे में भाजपा नेताओं के द्वारा फैलाई जा रही रायता झूठ और जुमला को जनता समझ चुकी है। और जनता केंद्र में बदलाव के मूड में है बस्तर में फिर कांग्रेस के सांसद बनने जा रहा हैं और भाजपा नेता आप खो रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!