बिलासपुर में वन अफसरों की कुंभकर्णी निद्रा के कारण वन विभाग को लग रहा लाखों का चूना

बिलासपुर. बिलासपुर से रतनपुर जाने वाले मार्ग पर सेन्दरी गांव  के पास लोफंदी गांव में बीते 15 दिनों से वन विभाग द्वारा लगाए गए सरकारी सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई चल रही है। 15- 20 साल पहले सरकारी जमीन पर वन विभाग द्वारा लगाए गए सागौन के पौधे अब पेड़ बन गये है। अब तक इन पौधों की रखवाली करने वाले ग्रामीण और गांव के सरपंच तथा पंच सागौन की अवैध कटाई करने वालों के आगे थक गए हैं। अभी तक,वन विभाग  की मिल्कियत वाले सैकडो सागौन पेड़ काटे जा चुके हैं। और अगर वन विभाग के अफसर आगे भी निष्क्रिय रहेंगे तो तस्करों और लकड़ी चोरों के द्वारा सागौन के सैकड़ों वृक्षों को काटकर पार कर दिया जाएगा।दुख की बात यह है कि इस अवैध कटाई की जानकारी देने के लिए ग्राम के सरपंच ने वन विभाग के दरवाजे पर दस्तक दी तो वहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें यह कहकर बैरंग वापस भेज दिया कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!