उठाव नहीं होने के कारण जाम की स्थिति धान खरीदी बाधित – दीपक बैज


रायपुर.
 सरकार की लापरवाही के कारण सोसायटियों में धान जाम हो गया है। जगह की कमी हो गयी है तथा खरीदी प्रभावित हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अभी तक प्रदेश के 2739 खरीदी केन्द्रो में लगभग 51 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गयी है, लेकिन उठाव सिर्फ 10 लाख मीट्रिक टन का ही हुआ है। लगभग 41 लाख मीट्रिक टन धान सोसायटियो में जाम पड़ा हुआ है। जिसके कारण सभी सोसायटी में जगह की कमी हो गयी हे और खरीदी बाधित हो गयी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धान उठाव के लिये डीओ नहीं कटने के कारण 1600 से अधिक सोसायटियो में उठाव शुरू नहीं हो पाया है। खरीदी केन्द्रों में बफर स्टाक पड़ा हुआ है। सरकार को खरीदी शुरू करने के तुरंत बाद डीओ जारी करने और परिवहन का अनुबंध कर लेना था। लेकिन सरकार लापरवाह बनी रही। सरकार को पता है कि अनुंबध देरी करने और डीओ नहीं करने के कारण जाम की स्थिति बनेगी तथा खरीदी प्रभावित होगी तथा कम धान खरीदना पड़ेगा। यह सोची समझी साजिश है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सोसायटियों में लंबे समय तक धान पड़े रहेगा तो धान के सूखत का नुकसान भी सोसायटियो को ही उठाना पड़ेगा। इसमें सोसायटियो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पिछले वर्षो का भी सूखत का पैसा सरकार ने सोसायटियो को जारी नहीं किया है। सरकार की लापरवाही का खामियाजा सोसायटियों को भरना होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अनेको सोसायटियो में अभी तक सरकार ने लिमिट नहीं बढ़ाया है। जिसके कारण किसानों का धान के पूरी खरीदी नहीं हो पा रही है। पुराना बरदाना भी जो दिया जा रहा है वह भी फटा हुआ है, जिसके कारण हर बोरे में किसानो को दो से तीन किलो का नुकसान हो रहा है। सोसायटियों में तौलाई भी प्रति तौल 1 से 2 किलो अधिक किया जा रहा है। यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार है, किसानों से लूट है। सरकार धान खरीदी जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को भी नहीं संभाल पा रही है।

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!