November 23, 2024

धान की राशि नहीं मिलने से किसानों द्वारा किया गया धरना

बिलासपुर. धान खरीदी में तेजी आने के साथ ही इसकी राशि के भुगतान के लिए किसान बड़ी संख्या में सहकारी बैंक पहुंच रहे हैं । घंटों लाइन लगने के बाद भी उन्हें राशि नहीं मिल पाती है, उन्हें अपनी धान राशि के लिए बैंक का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। दिन-भर लाइन में लगने के बाद निराश होकर लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसान इन दिनों धान बेचकर अपनी मेहनत की कमाई लेने नगर स्थित जिला सहकारी बैंक मर्यादित में दिनभर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं।
वही बैंक में दोपहर बाद राशि पहुंचती हैं, सुबह से किसान बैंक पहुंच जाते हैं और दिन भर भूखे-प्यासे खड़े रहते हैं और बैंक के द्वारा न तो पानी की व्यवस्था और न ही शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। इसी बीच किसानों ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग को बैंक में हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया,उक्त समस्याओं की जानकारी होने पर जसबीर सिंग जी ने बैंक में पहुंच कर सभी किसानों को संबोधित करते हुए, बैंक के द्वार के सामने धरने पर बैठ गये । सरदार जसबीर सिंग जी ने पूर्व में ही ज्ञापन और धरना दिया था, और आज 6 महीने बाद भी आज तक कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है । वही धरना में बैठकर सरदार जसबीर सिंग ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जी को फोन लगाया, वे बिलासपुर में उपस्थित न होने की वजह से फोन में ही सहयोग किये।
किसानों ने निम्नलिखित समस्याओं एवं उनके निराकरण का उल्लेख किया    है –
1- बैंक के समस्त कर्मचारियों (बैंक मैनेजर से लेकर चपरासी तक) का तबादला होना चाहिए।
2- जो निर्धारित दिन किसान आएंगे, उनको उसी निर्धारित दिन व समय में पैसा मिलना चाहिए ।
3- टोकन व्यवस्था भी होनी चाहिए जिससे टोकन के क्रम में भुगतान हो सके।
4- जो निर्धारित दिन गांव-वार से उस निर्धारित दिनों में उस गांव के किसानों को पैसा मिलना चाहिए ।
5- सर्वर डाउन या दूसरी समस्याओं से हमें टाला न जाये ।
6- पासबुक प्रिंटर एवं स्टेटमेंट प्रिंटर चालू होना चाहिए ।
7- बैंक की शाखा तीन जगह होना चाहिए दगौरी, बरतोरी, सेंवार ।
8- महिलाओं के लिए अलग से काउंटर होना चाहिए ।
9- हर गांव का प्रतिनिधि होना चाहिए जिसकी व्यवस्था बैंक द्वारा की जावेगी ।
10- बैक में आने वाले पैसे समय में आने चाहिए, हमें घुमाया जाता है कि इधर से पैसा आ रहा है उधर से पैसा आ रहा है।
11- बैंक के ब्रांच में पीने के पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
12- एटीएम सुविधा होनी चाहिए जिससे किसी भी बैंक से पैसा निकाला जा सके।
13- माईक एवं स्पीकर की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे क्रमशः बुलाया जा सके ।
14- सीसी टीवी की भी व्यवस्था होनी चाहिए ।
15- बैंक से पैसे निकालने के पहले पासबुक या लेजर की जानकारी नहीं होना, बैलेंस की जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को तकलीफ होती है और ऐसे में आपके कुछ कर्मचारी चाय पानी का पैसा बोलकर 500 /- ग्रामीणों से किसानों से ले लेते हैं।
इस बैंक के ब्रांच में आश्रित करीब 85 गांव है एवं 22000 खाते है।
 ज्ञापन सौंपने वालों में 200 खाताधारक किसानों के साथ आप पार्टी के नेता सरदार जसबीर सिंग, संजय गढ़ेवाल , रवि यादव ,खगेश  आजम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : सहारा इंडिया कंपनी में पैसा गंवाने वालों के समर्थन में आगे आये पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
Next post लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य कवरेज दिवस एवं सम्मान कार्यक्रम
error: Content is protected !!