बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से इस माह दोगुना बिल जनता परेशान
सौर ऊर्जा इतना फायदेमन्द है तो सरकार पहले सभी सरकारी दफ्तरों बंगलो में लगाये जनता का व्यय भार क्यो बढ़ा रही
- भाजपा सरकार का मुफ्त बिजली का दावा हवा हवाई जनता दोगुना बिजली बिल से परेशान
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त बिजली का दावा कर रही है वह सिर्फ हवा हवाई है धरातल में उतरने में उन्हें सालों लग जाएंगे। इससे आम जनता को कोई लाभ नही होगा। सरकार सौर ऊर्जा को जो प्रमोट कर रही है आम जनता के ऊपर जबरिया थोपने का प्रयास कर रही है यह उचित नहीं है सौर ऊर्जा को सरकार पहले अपने सभी सरकारी संस्थानों मे लगाये मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के दफ्तरों और बंगलो की बिजली सप्लाई तत्काल बंद करें और वहां सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर अतिरिक्त बिजली को आम लोगों के लिए बिजली विभाग के माध्यम से देवे। वैसे भी सरकारी विभागों के द्वारा बिजली कंपनी को करोड़ों रुपए का बिल देना होता है जो सरकारी खजाने से जाता है बिजली कंपनी का करोड़ों रुपए का बिल का बकाया आज भी सरकारी विभाग भुगतान नहीं कर रहे हैं बिजली कंपनी को भी नुकसान हो रहा है सरकारी खजाने को भी नुकसान हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ़ की सुविधा दिया था। जिसके कारण हर घर में 40 से 50हजार रु की बचत होती थी। अब योजना बंद होने से अब हर घर के ऊपर 1000रु से लेकर 2000 रु तक की अतिरिक्त बिजली खर्च बढ़ गया है। बिजली की सप्लाई भी 24 घंटा नहीं हो रही है शहरों में 2 घंटा 3 घंटा बिजली बंद रहता है ग्रामीण क्षेत्र में 5 से 6 घंटा बिजली बंद रहता है लो वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान है ऊपर से दोगुनी बिजली का बिल परेशान करने वाला है सरकार का योजना बंद करने का फैसला आम जनता के लिए घातक साबित हो रहा है।