November 22, 2024

टीम इंडिया के इस धाकड़ ओपनर का घटिया प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता

आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का असली इम्तिहान शुरू होने वाला है. टीम को 9 जून से साउथ अफ्रीका (South Africa) खेलनी है, इस सीरीज के बाद भारतीय इंग्लैंड (England) भी जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए टीमों का ऐलान भी हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी जो जगह नहीं मिली है, जो पिछली टेस्ट सीजन में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा था.

टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

टेस्ट मैच के लिए पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों पर ही सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. टीम में चेतेश्वर पुजारा की भी वापसी हुई है, लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टीम इंडिया (Team India) मे आखिरी टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज में मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी. वे श्रीलंका के खिलाफ बिल्कुल फ्लोप रहे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है.

श्रीलंका के खिलाफ किया घटिया प्रदर्शन

मयंक (Mayank Agarwal) को केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली थी. इस टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए. इस घटिया प्रदर्शन के बाद मयंक की टेस्ट टीम से छुट्टी लगभग पक्की ही थी. केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत की फेवरेट ओपनिंग जोड़ी बन गई है, ऐसे में अब मयंक के लिए वापसी करना मुश्किल रहने वाला है.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
Next post हनीमून बर्बाद करने के लिए अनुज मांगेगा माफी, अनुपमा भाभी को सिखाएगी पाठ
error: Content is protected !!