इन ग्रहों के कमजोर होने से सफेद होते हैं बाल, अपनाइए ये चमत्कारी उपाय, जरूर मिलेगा फायदा


नई दिल्ली. कम उम्र में बाल सफेद हो जाने की समस्या (white hair Problem) अब आम होती जा रही है. इससे बहुत लोग परेशान हैं. कई लोग सफेद बाल से बचने के किए महंगा इलाज कराते हैं, तो कुछ लोग बहुत सी चीजों से परहेज करते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो बालों के सफेद होने का कारण मेलानिन (Melanin) नाम के तत्व की कमी होना है, लेकिन ज्योतिष (Astrology) इस बारे में अलग मत रखता है, जिसके अनुसार कुछ ग्रहों का कमजोर होना भी उम्र से पहले सफेद बालों की वजह बन सकता है.

शुक्र ग्रह का कमजोर होना है एक वजह

ज्योतिष के मुताबिक शुक्र को सौंदर्य का कारक ग्रह माना जाता है. इस ग्रह की कमजोर स्थिति की वजह से समय से पहले बाल सफेद हो सकते हैं. शुक्र ग्रह के कमजोर होने का कारण उसका किसी पाप ग्रह के साथ संयोग बनाना होता है. जब शुक्र ग्रह मंगल, शनि, राहू या केतू के साथ राशि में विराजमान होता है, तब बाल सफेद होने की दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा जब शुक्र ग्रह कुंडली के 6वें, 8वें या 12वें भाव में होता है तब भी इसका असर बालों पर होता है.

गुरु ग्रह का भी पड़ता है असर

बालों के सफेद होने की एक वजह गुरु ग्रह का मजबूत होना भी हो सकता है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, तब भी उसके बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं. जब वृहस्पति मजबूत स्थिति में होता है तब व्यक्ति आध्यात्मिकता की ओर जाने लगता है. इससे वो अपने शरीर का ख्याल नहीं रखता, जिस वजह से उसके बाल सफेद हो जाते हैं.

सूर्य और चंद्रमा का कमजोर होना भी है एक कारण

ज्योतिष में सूर्य ग्रह को भी बालों का कारक ग्रह माना गया है. इसके साथ ही सूर्य तेज का भी कारक ग्रह है. जब ये कमजोर होता है यानि तुला, मकर या कुंभ राशि में होता है, तब बाल सफेद हो जाते हैं. इसके अलावा चंद्रमा की कमजोर स्थिति भी सफेद बाल होने का कारण है. जब चंद्रमा सूर्य, मंगल और राहु के साथ एक राशि में होते हैं, तो उसकी शीतलता कम हो जाती है. जिससे वो कमजोर हो जाता है.

ये करने होंगे उपाय

बालों को सफेद होने से बचाने के लिए कुछ ज्योतिष के उपायों को अपनाया जा सकता है. इन उपायों से काफी हद तक बाल सफेद होने से बच सकते हैं. वैदिक काल से ये उपाय चले आ रहे हैं और लोगों के लिए कारगर भी साबित हो रहे हैं. आइए जानते हैं बालों को सफेद होने से बचाने के उपाय:

  • बालों को सफेद होने से बचाने के लिए रोजाना योग-व्यायाम करना चाहिए.
  • रोजाना सूर्यनमस्कार करने से भी सफेद बालों की समस्या से निजात दिला सकता है.
  • एक दिनचर्या बनानी चाहिए और उसके अनुसार दिनभर के सारे काम करने चाहिए.
  • बालों को सफेद होने से बचाने के लिए सबसे जरूरी है खानपान पर ध्यान देना.
  • योग करते हुआ 2-3 मिनट शीर्षासन भी कर सकते हैं इससे बालों पर पॉजिटिव असर होता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!