March 24, 2021
दुर्गा गेंदले को मिली पीएचडी की उपाधि
बिलासपुर. आर. के. गेंदले ( पीएचईडीएसई), श्रीमती चम्पा देवी गेंदले (वरिष्ठ सामाजिककर्ता ) की सुपुत्री श्रीमती दुर्गा गेन्दले को डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा बिलासपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालाय के अंग्रेज़ी विभाग के ऐसोसीएट प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न किया है। उनके शोध का विषय “सोसियो -साइकोलॉजिकल इशुज ऑफ वुमेन इन द पॉर्टिशन नॉवलेस आफ इंडीयन वुमेन राईटर” । उन्होने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजन ,माता-पिता,पति प्रेम कुमार एवं अपने समस्त सामाजिक पारिवारिक सदस्यों को दिया।