September 1, 2025
अफगानिस्तान में भूकंप, 250 से अधिक लोगों की मौत
काबुल, फगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में सोमवार तड़के आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र जलालाबाद क्षेत्र रहा, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ पहाड़ी इलाका है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप रात करीब 12 बजे स्थानीय समयानुसार आया और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। झटकों के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए और ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।