November 23, 2021
एयू की मेजबानी में आज से पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता का शुभारंभ
बिलासपुर. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्वी क्षेत्रअन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन आज बहतराई स्थित स्व. बलीराम यादव स्टैडियम में शुभारंभ होगी। जिसमें 06 राज्यों की कुल 14 टीमों ने हिस्सा लेंगी। जिनमें महात्मागांधी काशी विद्यापीठ, वाराणासी, राॅची विश्वविद्यालय, राॅची एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता से तीनों ही टीमें एक दिन पहले ही बहतराई स्टेडियम पहुॅंच चुकी है। संचालक शारीरिक शिक्षा श्री सौमित्र तिवारी ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों से बातचीत की उनके आवास तथा व्यवस्था पर संज्ञान लिया। इस दौरान भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के 06 राज्यों के टीम मैनेजर और प्रशिक्षकों के साथ प्रबंधन समीति के सदस्यों की अनौपचारिक बैठक की गई जिसमें मैच के नियम, शैड्यूल और प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया। बैठक में डाॅ. अजय सिंह, गौरव साहू, यशवंत पटेल, डाॅ. अजय यादव, आशीष वाजपेयी, जगदीश यादव, आलोक शर्मा, देवेन्द्र सन्नाड्, डाॅ. प्रमोद तिवारी एवं रविन्द्र कुमार धु्रव उपस्थित रहें। 24 नवंबर को सुबह 07ः30 पहला मैच हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग और रांची विश्वविद्यालय, रांची के मध्य तथा दूसरा मैच सुबह 09ः00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर और बिहार विश्वविद्यालय के मध्य खेला जायेगा।