जिम करने से पहले खाएं ये चीजें, मसल्स रिकवरी में मिलेगा फायदेमंद
जिम करने के लिए आपको भरपूर ताकत और एनर्जी की जरूरत होती है. ये एनर्जी आपके लिए प्री वर्कआउट फूड से मिल सकती है. प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट जिम या ग्राउंड पर वर्कआउट करने से पहले सेवन किया जाने वाला आहार है. आसान शब्दों में समझें तो वर्कआउट शुरू करने से पहले एनर्जी और स्टेमिना को बढ़ाने के लिए जो फूड्स खाए जाते हैं, उन्हें प्री-वर्कआउट फूड कहा जाता है.
प्री-वर्कआउट फूड हमेशा हेल्दी और पौष्टिक होना चाहिए ताकि वो वर्कआउट के लिए पर्याप्त एनर्जी दे सकें.इसके साथ ही मसल्स रिकवरी में भी फायदेमंद हों. अगर आप भी वर्कआउट करते हैं तो इस खबर में नीचे बताए गए फूड्स खाएं.
जिम करने से पहले खाएं ये चीजें
1. जिम करने से पहले खाएं ओट्स
वर्कआउट से पहले ओट्स खाने की सलाह दी जाती है. ओट्स एक ऐसा फूड है जो वर्कआउट के लिए लंबे समय तक एनर्जी बनाए रखते हैं. ओट्स विटामिन बी का भी कफी अच्छा सोर्स होता है, जो कार्बोहाइड्रेट को एनर्जी में बदल देता है. इसलिए वर्कआउट के 30-40 मिनट पहले अनप्रोसेस्ड ओट्स को खा सकते हैं. इसके सेवन से शरीर हेल्दी बनेगा.
2. जिम करने से पहले खाएं केला
जिम करने से पहले आप केला खा सकते हैं. केला एनर्जी का बेहतर सोर्स है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और पोटेशियम काफी अधिक होता है, जो नसों और मांसपेशियों को काम करने के लिए प्रमोट करता है. खास बात ये है कि केला एक्सरसाइज परफॉर्मेंस को सुधारता है और शरीर के फैट को एनर्जी में बदल देता है.
3. जिम करने से पहले खाएं ड्राई फ्रूट्स
केला के अलावा जिम करने से पहले आप कुछ ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. ये पचने में आसान होते हैं और शरीर को भरपूर एनर्जी देते रहते हैं. खास बात ये है कि ड्राई फ्रूट्स एनर्जी लेवल को तुरंत बढ़ा देते हैं, जिससे वर्कआउट के लिए एनर्जी मिल सकती है.
4. जिम करने से पहले खाएं फल और ग्रीक योगर्ट
जिम करने से पहले दही के साथ फलों का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. फल में कार्बोहाइड्रेट होता है, जबकि ग्रीक योगर्ट प्रोटीन में काफी अधिक प्रोटीन पाया जाता है. इसलिए इस कॉम्बिनेशन को वर्कआउट से पहले खा सकते हैं.
5. जिम करने से पहले खाएं पीनट बटर, सेब और किशमिश
जिम करने से पहले पीनट बटर, सेब और किशमिश का सेवन फायदेमंद होता है. पीनट बटर में मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जबकि सेब-किशमिश में हेल्दी फैट और कार्ब पाया जाता है. इसके सेवन से भूख भी मिटेगी और यह कॉम्बिनेशन वर्कआउट के पहले पर्याप्त एनर्जी भी देगा.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...