November 25, 2024

15 दिन बाद फिर से लगने वाला है ग्रहण, जानें डिटेल्‍स

साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. 30 अप्रैल को लगे इस सूर्य ग्रहण के बाद अब 16 मई 2022 को चंद्र ग्रहण लगने जा रह‍ा है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं, जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण हैं और 2 चंद्र ग्रहण हैं. इनमें से एक सूर्य ग्रहण लग चुका है, जो कि आंशिक सूर्य ग्रहण था. लेकिन 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्र ग्रहण का कुछ राशियों के जातकों पर खासा असर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jio के सस्ते Plan में 365 दिन तक रोज 2.5GB डेटा और Disney+ Hotstar Free
Next post 1398 साल हुए जब पहली बार मनाई गई थी ईद
error: Content is protected !!