15 दिन बाद फिर से लगने वाला है ग्रहण, जानें डिटेल्स
साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. 30 अप्रैल को लगे इस सूर्य ग्रहण के बाद अब 16 मई 2022 को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं, जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण हैं और 2 चंद्र ग्रहण हैं. इनमें से एक सूर्य ग्रहण लग चुका है, जो कि आंशिक सूर्य ग्रहण था. लेकिन 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्र ग्रहण का कुछ राशियों के जातकों पर खासा असर होगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल
हाल ही में लगे सूर्य ग्रहण का सूतक काल नहीं माना गया था क्योंकि यह भारत में दिखाई नहीं दिया था. इसी तरह आने वाले पूर्ण चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा, क्योंकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा.
चंद्र ग्रहण का समय
चंद्र ग्रहण 16 मई को सुबह 7 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा, लेकिन असर सभी राशियों पर पड़ेगा. इस ग्रहण के बाद स्नान-दान जरूर करें, ताकि ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बच सकें. यह ग्रहण दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी-पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
नवंबर में लगेगा अगला चंद्र ग्रहण
इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. यह ग्रहण शाम 05:28 बजे से 07:26 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों पर दिखाई देगा. बता दें कि हिंदू धर्म और ज्योतिष में ग्रहण के दौरान कुछ काम करने की सख्त मनाही की गई है. इसमें ग्रहण के दौरान खाना-पीना, मंदिर के पट खुले रखना, गर्भवती महिलाओं का नुकीली चीजों का इस्तेमाल करने की मनाही शामिल है.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...