January 12, 2026
दीदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले से जुड़े मामले में राजनीतिक सलाहकार फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के परिसरों पर की गई छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार, खासकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हस्तक्षेप करने और बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। एजेंसी ने सीबीआई से स्वतंत्र जांच कराने का निर्देश देने की मांग की है।
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार शीर्ष अदालत में ‘कैविएट’ याचिका दाखिल कर चुकी है, जिसमें कहा गया है कि ईडी की छापेमारी से जुड़े मामले में उसका पक्ष सुने बिना कोई आदेश पारित न किया जाए।


