September 28, 2022
33/11 केव्ही उपकेन्द्र लखराम के निरीक्षण में पहुंचे ईडी, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत व्यवस्था की ली जानकारी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल, पेण्ड्रारोड़ संभाग अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र लखराम के निरीक्षण में पहुंचे और अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को उपकेन्द्र की साफ-सफाई, 11 केव्ही फीड़र और कन्ज्यूमर टैगिंग, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स व एबी स्विच कॉटेक्ट, डी.ओ. फ्यूज, कंडक्टर क्लीयरेंस, डीपी पर लगे हुये सामग्री की विस्तृत जानकारी लेते हुये किट कैट यूनिट लगाने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने को कहा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार, बी.पी.जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी, हेमंत चंद्रा एवं सहायक अभियंता आर.एल.शाकुरे उपस्थित रहे।