33/11 केव्ही उपकेन्द्र दीपका के निरीक्षण में पहुंचे ईडी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक  संजय पटेल कोरबा वृत्त अंतर्गत उपसंभाग कार्यालय एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र दीपका के निरीक्षण में पहुंचे और अधिकारियों को क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने तथा बकायादारों के विरूद्ध वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिये। कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने उपसंभाग कार्यालय तथा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र दीपका के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उपकेन्द्र के रख-रखाव, फेल ट्रांसफार्मर की वापसी, खराब व बंद मीटर के बदले नए मीटर प्राप्त करने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों की जांच व मीटर रीडिंग एवं उनके बिलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। श्री पटेल द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करते हुए उनके कनेक्शन विच्छेद करने को कहा। साथ ही क्षेत्र के विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अति.मुख्य अभियंता  पी.के.कश्यप, कार्यपालन अभियंता  बी.बी.नेताम, सहायक अभियंता  सत्येन्द्र दिवाकर एवं अन्य विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!