April 12, 2023
माँ कि गोद से लेकर मौत के आग़ोश तक शिक्षा प्राप्त करते रहना है शिक्षा : शेख नजीरुद्दीन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर पर विद्यालय/महाविद्यालयो में “छ. ग. लोककला एव सांस्कृतिक परिभाषित करे” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अन्य स्थान पाने वाले को छात्र-छात्रओ को आज दोपहर 01:00 बजे प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन परिसर में समाजिक दुरी के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओ को प्रमाण-पत्र एवं पुरुस्कार वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेख नज़ीरुद्दीन सभापति नगर निगम बिलासपुर थे एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता ज़िला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ने की एव विशेष अतिथि अब्दुल इब्राहिम पार्षद थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो द्वारा प्रार्थना भवन में स्थापित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात् आए हुए सभी अतिथि शेख नज़ीरुद्दीन, डी. के कौशिक, अब्दुल इब्राहिम ने छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र एव पुरुष्कार प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर शेख़ नज़ीरुद्दीन सभापति नगर निगम बिलासपुर ने निबंध प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुये कहा कि शिक्षाग्रहण माँ कि गोद से ले कर मौत के आग़ोश तक शिक्षा प्राप्त करते रहना है शिक्षा का छेत्र बहुत अधिक बड़ा है छात्र छत्राओ को ऐसी प्रतियोगिता में हमेशा भाग लेते रहना चाहिए। डी के कौशिक ज़िला शिक्षा अधिकारी ने कहा की शिक्षा वह है जो शिक्षा आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना ही शिक्षा है शासन द्वारा विभिन्न अवसरों पर निबंध प्रतियोगीता आयोजित की जाती है जिसमे छात्र-छात्राओ को भाग लेना चाहिए इससे उनको अपनी प्रतिभा निखारने का मौक़ा मिलता है।अब्दुल इब्राहीम पार्षद ने कहा कि हमर बिलासपुर संस्कारधानी एवं न्यायधानी है। यहां पर विभिन्न प्रतियोगिताए समय-समय पर होती रहती है, जिसमे भाग लेकर विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अपना जीवन सफल कर सकते है । साथ ही उन्होने शिक्षा को भी महत्वपूर्ण बताया।इनके अलावा मज़हर ख़ान, अजय कौशिक, शाहिद मोहम्मद ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन मुकुल शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम के आखिर में शाहिद मोहम्मद आये हुये सभी अतिथियो एवं छात्र-छात्राओ को शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शाश्वत तिवारी, अय्यूब भाई, मजहर खान, विजय यादव, जीवन यादव, लक्ष्मी टेंगर, रिजवाना खान, सुभांगी गुप्ता, प्रिया कौशिक, नेहा केवट, आराधना लहरे, वेदिका साहू, हेमा कश्यप, स्वाति विश्वकर्मा, सशी यादव, शबाना ख़ान, स्वालिहा बानो, शहला ख़ान, एवं छात्र-छात्राऐ, उपस्थित थे।