ख़बर का असर : कौन है शहर का सट्टा किंग, पुलिस ने चलाया अभियान


बिलासपुर. चंदन केसरी के वेब पोर्टल में 24 जून को समाचार जारी होने के बाद जिले भर में जुआ-सट्टा और अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ करने के लिये पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। कप्तान के दिशा निर्देश के बाद संयुक्त रूप से पुलिस ने जुआ और सट्टा सहित अवैध कारोबार के लगभग 50 ज्यादा प्रकरण दर्ज किए हैं।

मालूम हो कि शहर में वर्षों से सट्टा बाजार का संचालन किया जा रहा है। इस खेल के मकडज़ाल में फंसकर कईयों के घर बर्बाद हो चुके हैं।  बताया जा रहा है कि एक नामी सट्टा किंग द्वारा रेलवे क्षेत्र के बुधवारी बाजार को पावर हब बनाकर शहर के समस्त चौक चौराहों में खाईवाल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान छोटे सटोरियों को हिरासत में लिया है। बड़ी मछली अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। पकड़े गये सटोरियों से मुख्य सट्टा किंग का नाम पुलिस उगलवा नहीं पाई। बहरहाल पुलिस द्वारा शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रही है।

पहले होती थी कार्रवाई
एसटीडी पीसीओ के जमाने में बंबई, नागपुर से आने वाले सट्टा नंबरों के अनुसार कोई भी सट्टा खिला लेता था। उस दौर में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती थी। अब तरीका बदल गया है, शहर व आसपास के क्षेत्रों में सट्टा किंग के लोग नंबर लिखते हैं। कोई अन्य व्यक्ति इस कारोबार में हाथ नहीं डाल सकता।

हिस्ट्रीशीटर से छीना गया कारोबार
मोटी कमाई का जरिया बन चुके सट्टे के कारोबार की डोर एक नामी हिस्ट्रीशीटर ने अपने हाथों में ले लिया था। उसके नेतृत्व में लेना-देना सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पुराने सट्टा किंग ने ऊपर से सेटिंग कर फिर से कमान अपने हाथों में ले ली है। एक सूत्र ने बताया कि बुधवारी बाजार क्षेत्र को पावर हब बनाकर शहर के चारों कोने में सट्टा किंग द्वारा खाईवाल तैनात किये गए हैं जो नंबर आने से 10 मिनट पहले सट्टा-पट्टी का हिसाब किताब आफिस में पहुंचा देते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!