November 21, 2024

नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के आदेश अनुसार नाबालिक वाहन चालकों पर आज विशेष चेकिंग अभियान यातायात पुलिस द्वारा की गई।
यातायात के उप पुलिस अधीक्षक  संजय साहू से ने इस संबंध में बताया कि-आज संध्या को शहर के तमाम क्षेत्रों से ऐसे नाबालिक वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के आदेश के अंतर्गत थाने में नाबालिक वाहन चालको के वाहन ला कर कार्यवाही की गई जिसमे 19 नाबालिक वाहन चालकों एवं अन्य धाराओं में कुल 97 वाहनों पर कार्यवाही की जा कर 39,200-/ प्रशमन शुल्क काटा गया।आज की कार्यवाही यातायात नियमों का पालन कराए जाने एवं संभावित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई एवं यातायात पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी भी स्थिति में अपने नाबालिक सदस्य को वाहन चलाने की अनुमति ना देवे अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस के कद्दावर पार्षद के वार्ड लिंगियाडीह के 300 गरीब परिवारों को मिला बेदखली का नोटिस
Next post कोटा पुलिस द्वारा अग्रसेन भवन कोटा में चलाया गया निजात अभियान कार्यक्रम
error: Content is protected !!