November 24, 2024

तिरंगे और पैग़म्बर साहब के कथनो से सजे ई-ऑटो रिक्शा से निकला फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल का ईद मिलादुन्नबी जुलूस

फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 50 ई रिक्शा में 450 सौ बच्चों ने तिरंगे से सजे हुए, पूरे शहर में जुलूस निकालकर अमन शांति व पैगंबर साहब के संदेश को आमजन तक पहुंचाया,

बिलासपुर. ईद मिलादुन नबी, पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजेंद्र नगर, बिलासपुर के छोटे-छोटे बच्चो का तिरंगे रंग से सजे ई-रिक्शा ऑटो जुलूस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिन्न भिन्न जगहो पे प्रसाद वितरण कर शालीनता, मृदुलता और शिष्टाचार पूर्वक निकाला गया। जुलूस सुबह 10 बजे के आस पास भारतीय नगर चौक से प्रारंभ होकर गली, मोहल्लो, मार्केट से होते हुए पैग़म्बर साहब की कहीं महत्वपूर्ण बाते जैसे अपने व्यवहार मे मानवता अमन, विनम्र, उदार, माता पिता की सेवा, गरीबो, असहायो, बेसहारो की मदद करने, अहिंसा मे ईश्वर (अल्लाह) की नाराज़गी, सगे संबंधी रिश्तेदार एवं पड़ोसी का ख्याल, महिलाओ का सम्मान जैसी सीख सिद्धांतों को संदेश रूपी पोस्टर मे लिख सभी ई रिक्शा मे लगा पूरे शहर मे शाम 4 बजे तक घूमता रहा।
कतारबद्ध बच्चे दिल में पैग़म्बर की मोहब्बत और लबों पर दरूद शरीफ और नाते मुस्तफा पढ़ते हुए जिस जगह से गुज़रे उनका शहर वासियों द्वारा भरपूर स्वागत फ़ल, कॉपी, पेन, चॉकलेट, बिस्किट, केक, आइसक्रीम शरबत, पानी की बॉटल आदि से किया गया।
सबसे पहले स्कूल के समीप ही अभिभावकों द्वारा फल एवं अन्य सामग्रि वितरण कर जुलूस, भारतीय नगर, फ़ैज़ नगर तालापारा, बजरंग चौक, तैबा चौक, मगरपारा, मरीमायी, खामोश गंज, भरत चौक, ताज मस्जिद रोड़, राजीव गाँधी चौक, यदुनंदन नगर, व्यापार विहार, एफ सी आई कलकत्ता ट्रांसपोर्ट, तारबहर, रेल्वे स्टेशन, चुचुहियापारा, हेमुनगर ब्रिज, तितली चौक मार्ग होते हुए पुनः स्कूल पहुँचा।
हर चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासनिक ट्रैफिक नियंत्रण की मदद बहुत बड़ी मदद साबित हुई।
इस जुलूस मे स्कूल के लगभग 450 से ज्यादा स्कूल के बच्चे, टीचर अभिभावकगण एवं अन्य वाॅलनटीयर राष्ट्रीय ध्वाज़ से सज़े लगभग कतारबद्ध 50 ऑटो ई रिक्शा मे हर्ष उल्लास से शामिल हुए जिसमे मैनेजमेंट संबंधी मदद शहर की एक सामाजिक संस्था रज़ा यूनिटी फाउंडेशन फाउंडेशन के लगभग 25 कार्यकर्ता की बेहतरीन मदद से जुलूस का आयोजन संभव हो पाया।
इस जुलूस का मुख्य मकसद बच्चे एवं बड़े पैग़म्बरे इस्लाम को अपना रोल मॉडल बना उनके बताये हुए रास्ते का अनुकरण कर आत्म सुधार, विकास और वृद्धि को अपने जीवन और समाज को लाभांवित कर अपना जीवन को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेस क्लब रतनपुर का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
Next post त्योहारों के बीच लहसुन के बाद जनता को मेंहगाई की एक और मार,खाद्य तेल 10% से ज्यादा वृद्धि – शैलेश
error: Content is protected !!