समता सा‍हित्‍य मंच की ओर से खडकी में आठवें आंबेडकरी साहित्‍य संमेलन 9 अप्रैल को

वर्धा .  समता साहित्‍य मंच आर्वी-आष्‍टी की ओर से आठवें आंबेडकरी साहित्‍य संमेलन का आयोजन आगामी रविवार दि. 9 अप्रैल को वर्धा जिले के आष्‍टी तहसील के खडकी ग्राम में किया जा रहा है। संमेलन का उद्घाटन अमरावती के प्राध्‍यापक डॉ. भीमराव वाघमारे करेंगे संमेलन की अध्‍यक्षता सुविख्‍यात मराठी साहित्‍यकार शिवा इंगोले, मुंबई करेंगे। समारोह में एडवोकेट गणेश हलतारे मुख्‍य अतिथि होंगे। शंकरराव नागपुरे,खडकी संमेलन के स्‍वागताध्‍यक्ष होंगे। शहीद हरीलाल कहार परिसर स्थित स्‍वर्गीय दादासाहेब अडसर विद्यालय में आयोजित इस संमेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में प्रजासत्ताक शिक्षक कर्मचारी संघ महाराष्‍ट्र के अध्‍यक्ष अरुणकुमार हर्षबोधी, वर्धा डॉ. सर्जनादित्‍य मनोहर, डॉ. विजया मुळे, कार्यकारी अभियंता राजेश सोनोने, मुख्‍याध्‍यापक किशोर मडघे तथा खडकी ग्राम की सरपंच छायाताई नागपुरे आदि उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन के पश्‍चात ‘मी सावित्री बोलते’ नाटिका कुमारी सुश्री अनुष्‍का सोनोने प्रस्‍तुत करेगी तथा विलास थोरात, अमरावती ’शिल्‍पकार’ नाटक प्रस्‍तुत करेंगे।  दोपहर दो बजे जाति उन्‍मूलन का संघर्ष और भारतीय लोकतंत्र विषय पर परिसंवाद आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रा. माधव सरकुंडे, यवतमाळ, डॉ. मनोहर नाईक, नागपुर, डॉ. सीमाताई मेश्राम, अमरावती, डॉ. प्रकाश राठोड, नागपुर तथा प्रतिक्षा दापूरकर, आष्‍टी अपने विचार रखेंगे।
 सायं 5 बजे सुविख्‍यात कवि दिंगबर झाडे, अमरावती की अध्‍यक्षता में कवि संमेलन होगा। रात्रि 7 बजे मनोज निकाळजे भीम-बुद्ध गीतों का कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे। संमेलन में उपस्थित रहने का आह्वान समता साहित्‍य मंच के अध्‍यक्ष अरविंद वावरे, कार्याध्‍यक्ष मनोहर लांडगे, सचिव राजकुमार सोनटक्‍के सहित पुरूषोत्‍तम डोंगरे, गणेश लांडगे, डॉ. अनिल दहाट, डॉ. प्रवीण काळे, प्रा. अमर भोगे, बुद्धदास मिरगे तथा आयोजन व संयोजन समिति की ओर से किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!