एकलव्य स्कूलों की राज्य खेल प्रतियोगिता 19 एवं 20 अगस्त को
लगभग 2 हजार खिलाड़ी एवं अधिकारियों का होगा समागम
20 प्रकार के एकल एवं सामूहिक खेल में दिखाएंगे जौहर
बिलासपुर. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 19 एवं 20 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित की गई है। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 2 हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। व्यक्तिगत और सामूहिक मिलाकर कुल 20 खेलों में प्रतियोगिता होगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस विशाल आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन समारोह बहतराई स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र में होगा। शुभारंभ 19 को सवेरे 11 बजे एवं समापन 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगा। व्यक्तिगत प्रतियोगिता के अंतर्गत 13 खेल एवं सामूहिक के अंतर्गत 7 खेल शामिल किये गये हैं। व्यक्तिगत प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, जुडो, ताईक्योंडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती फ्री स्टाईल,योग, शतरंज, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, टेनिस, तैराकी और बॉक्सिंग रखी गई है। सामूहिक खेल के अंतर्गत हॉकी, कबड्डी, बॉस्केटबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, खो-खो तथा बॉलीबॉल आयोजित की जायेगी। ये प्रतियोगिताएं बहतराई स्टेडियम के अलावा पिंक स्टेडियम गांधी चौक एवं बिलासा कॉलेज, संजय तरण पुष्कर,रेलवे बॉक्सिंग रिंग, पुलिस मैदान, सांईंस कॉलेज आदि स्थलों पर आयोजित किये जाएंगे। महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों के लिए शहर के अलग-अलग छात्रावासों में ठहरने की व्यवस्था की गई है।