चैम्बर अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित 33 जिला उपाध्यक्ष और 33 जिला मंत्री कुल 69 पदों पर चुनाव परिणाम घोषित
कुल 69 पदों में से 58 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन, 2 पदों पर मतदान द्वारा निर्वाचन हुआ, और 9 पद रिक्त रह गए.
रायगढ़. चेंबर जिला मंत्री, महासमुंद और सरगुजा में चेंबर जिला उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के बाद आज संपन्न हुई मतगणना उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा निर्वाचन अधिकारीयों प्रकाश गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गाँधी, के. सी. माहेश्वरी, महावीर तालेड़ा, संजय देशमुख, अनिल जैन(कुचेरिया), संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा की उपस्थिति में “चेंबर चुनाव 2025” के परिणाम आज घोषित कर दिए गए।
रायगढ़ जिले से जिला मंत्री पद के शक्ति अग्रवाल 252 मतों से विजयी घोषित किये गए। शक्ति अग्रवाल को कुल 645 मत एवं भरत लाल वलेचा को कुल 393 मत प्राप्त हुए।
महासमुंद जिले से जिला उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल विजयी घोषित किये गए. प्रवीण अग्रवाल को कुल 223 मत एवं संजय अग्रवाल को कुल 208 मत प्राप्त हुए।
सरगुजा जिले में जिला उपाध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी के पक्ष में शून्य मतदान होने से यहाँ पद रिक्त रहा। छत्तीसगढ़ के 33 प्रशासनिक जिलों में से नारायणपुर को छोड़कर 32 जिलों में चेंबर के कुल 27480 सदस्य हैं. 7 जिलों में कुल सदस्यों की संख्या 50 से कम होने से चेंबर संविधान अनुसार “चेंबर चुनाव 2025” में इन जिलों में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद पर चुनाव नहीं हो सकते थे, इन 7 जिलों में सदस्य संख्या इस प्रकार है- बलरामपुर 40, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई 35, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी 32, कोंडागांव 22, बस्तर 32, सुकमा 7, बीजापुर 2.
इस प्रकार कुल 25 जिले एवं भिलाई को चेंबर संविधान में “चेंबर जिला” का दर्जा दिए जाने से कुल 26 जिलों में “चेंबर चुनाव 2025” की प्रक्रिया फ़रवरी 2025 से चल रही थी.
प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष के 3 पदों सहित चेंबर संविधान अनुसार रायपुर जिले में 8 चेंबर जिला उपाध्यक्ष, 8 चेंबर जिला मंत्री एवं अन्य सभी 25 जिलों में एक एक चेंबर जिला उपाध्यक्ष (कुल 33 जिला उपाध्यक्ष) और एक एक जिला मंत्री पद के लिए (कुल 33 जिला मंत्री) इस प्रकार कुल 69 पदों पर चुनाव होना था.
गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर और कबीरधाम कुल 3 जिलों में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद पर का नामांकन ही नहीं होने से एवं कोरबा जिला और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में जिला मंत्री पद पर भी नामांकन नहीं होने के परिणामस्वरूप कुल 9 पद रिक्त रहे.
Related Posts

एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव का संशोधित दौरा कार्यक्रम

कलेक्टर ने किया सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण
