June 26, 2024

बिजली कॉल सेंटर 1912 शनिवार रात रहेगा बंद

रायपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कॉल सेंटर 1912 के माध्यम से और बेहतर सेवा देने के लिये सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। इस आवश्यक सिस्टम अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण 3 जून शनिवार  को रात में आठ घंटे के लिये बंद रहेगा। इस दौरान कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर शिकायतें दर्ज नहीं हो सकेंगी। उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के जरिये शिकायत दर्ज कराने की सुविधा चालू रहेगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (ईआईटीसी) श्री वीके साय ने बताया कि पॉवर कंपनी अपने 61 लाख उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण के लिये कॉल सेंटर 1912 संचालित कर रही है। इसमें और गुणवत्ता लाने के लिये सिस्टम अपग्रेड किया जाना है। इसके लिये 3 जून शनिवार
रात 10 बजे से 4 जून रविवार सुबह 6 बजे तक कॉल सेंटर (1912) की सुविधाएँ बाधित रहेंगी। मोर बिजली ऐप पर उपलब्ध सभी सुविधाएँ भी इस अवधि में उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस: जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित  
Next post एक रेल  : एक नंबर , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित पूरे भारतीय रेलवे मे कार्यरत 139 हेल्पलाइन नंबर
error: Content is protected !!