ग्लोबल सिटी कॉलोनी में रहने वाले लोगों का विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन
https://youtu.be/zAPEGIqi_JU
पैसे लेने के बाद भी बिल्डर ने नहीं चुकाया बिजली का बिल, कालोनीवासी हो रहे परेशान
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। सकरी बाइपास के पास बिल्डर अरुण बंजारे द्वारा ग्लोबल सिटी का निर्माण किया गया है। यहां रहने निवास करने वालों ने बिल्डर का पूरा भुगतान चुका दिया है। इसके बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। अस्थाई कनेक्शन भी बिजली विभाग द्वारा भुगतान नहीं होने पर काट दिया गया है। बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर कालोनी वासियों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने आये कालोनी वासियों ने बताया कि रविवार को बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया है। बिल्डर द्वारा विद्युत खंभा स्वयं का ट्रांसफार्मर लगाने का हवाला देकर कालोनी के लोगों से पूरा पैसा वसूल किया गया है। बिल्डर ने लोगों के घरों में कनेक्शन देने के लिए अस्थायी मीटर लगवाया था। हर माह बिल्डर द्वारा बिजली बिल का पैसा भी लिया जा रहा था। किंतु बिल्डर बिल का भुगतान नहीं कर रहा था। भीषण गर्मी में अचानक लोगों के घरों का कनेक्शन काट दिया गया है। बिल्डर द्वारा की गई मनमानी की शिकायत कालोनी के लोगों ने कलेक्टर से की है। यहां रोड पानी और बिजली की समस्या बनी हुई है। शहर व आस पास में प्लाटिंग कर लोगों को सर्वसुविधायुक्त मकान देने का हवाला देकर बिल्डर मोटी राशि वसूल कर लेते हैं, बाद में लोगों को सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखा दिया जाता है। कालोनी के लोगों ने कहा कि सहीं मायने में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।