बिजली विभाग : मई माह का बिल ऑनलाइन नहीं होने से बिल कलेक्शन सेंटर में लग रही भीड़

बिलासपुर. बिजली विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन के उद्देश्यों की धज्जी उड़ाने में लगे हैं। विभाग की इस लापरवाही से शहर में कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ने की आंशका बनी हुई है।बिजली विभाग द्वारा दयालबंद कार्यालय के अधीन आने वाले बिजली उपभोक्ताओं के अप्रैल माह के बिल की 15 से 18 मई तक रीडिंग कर दी गयी है। नगद बिल भुगतान की अंतिम तिथि 22 मई दी गयी।, लेकिन वितरित बिल को 24 मई तक ऑन लाइन नही किया गया। इससे ऑन लाइन, गूगल पे या अन्य माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। 10 रु अतिरिक्त चार्ज से बचने उपभोक्ता कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर बिल भुगतान करने बड़ी संख्या में बिल कलेक्शन सेंटर में एकत्र हो रहे है। इस भीड़ भाड़ से प्रशासन के लॉक डाउन के उद्देश्यों की धज्जियां उड़ रही है। वहीं विभाग की इस लापरवाही के कारण विभाग के राजस्व वसूली में भी कमी आ रही है।