तालाब में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत
धरमजयगढ़: छाल वन परिक्षेत्र के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में हाथी के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मृत हाथी के बच्चे को तालाब से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। वन विभाग की टीम इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हादसा किस कारण हुआ। संभावना जताई जा रही है कि यह हाथी का बच्चा पानी पीने या नहाने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया होगा, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके अलावा, वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में विशेष निगरानी बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के जलाशयों और तालाबों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।