अटल विवि के कर्मचारियों से ऑनलाइन काम लिया जाये : छात्रसंघ

बिलासपुर. छात्र संघ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को फिजिकल रूप से ना खोलने और कर्मचारियों से ऑनलाइन कार्य लेते रहने तथा छात्रों की समस्याओं को भी ऑनलाइन माध्यम से ही निराकरण करने हेतु कुलसचिव के नाम ऑनलाइन ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ ने बताया जैसा कि सर्व विदित है की कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिस प्रकार से पूरे देश व प्रदेश में लोगों के ऊपर हावी है, जिसके कारणवश: हमने अपने विश्वविद्यालय के कुछ वर्तमान व पूर्व कर्मचारी को भी खोया है जिससे विश्वविद्यालय परिवार को बहुत हानि हुई है जो अपुरनीय है, ऐसी विकट परिस्थितियों में यह चिंता करने का विषय है कि क्या वर्तमान समय में विश्वविद्यालय खुलने की स्थिति में कर्मचारियों को ऑफलाइन बुलाया जाना कर्मचारी व उनके परिवार हित में होगा? इसलिए विश्वविद्यालय छात्र संघ कर्मचारियों के हित में सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए मांग करता है कि अभी यथासंभव कर्मचारियों को विश्वविद्यालय बुलाए बिना ऑनलाइन माध्यम से ही कार्य लिया जाए अथवा परीक्षा संबंधी अति आवश्यक कार्य होने पर ही विश्वविद्यालय खुलने की स्थिति में सीमित कर्मचारियों को बुलाया जाए, जिसे संक्रमण की चेन को रोका जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज राजपूत, राहुल, हेमांशु, उज्जवल, व अन्य रहे।