December 11, 2022
उस्लापुर रोड में अतिक्रमण को हटाया गया, नौ लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बिलासपुर. उस्लापुर रोड में दुकान के बाहर पक्का निर्माण और शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को आज नगर निगम ने ढहा दिया। शहर में अतिक्रमण को हटाने नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगम कमिश्नर श्री वासु जैन के निर्देश पर उस्लापुर रोड में राजेन्द्र अग्रवाल, 2 कमलावती गुप्ता, गुप्ता फर्नीचर,साई चांट भंडार,देवेंद्र सिंह यादव,डाॅ. कलवानी, दलजीत सिंह,साहू चाट भंडार और आशुतोष पाठक के द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री वासु जैन ने उस्लापुर समेत शहर भर में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। इसके लिए अतिक्रमण शाखा और भवन शाखा सर्वे कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।